Breaking

जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images

Hindi bible verse images

जीवन के बारे में बाइबल की आयतें
जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
यिर्मयाह 29:11
 क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा।


जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images

(पवित्र बाइबल हिंदी - रेड लेटर एडिशन ) 


जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
सभोपदेशक 3:1
 हर एक बात का एक अवसर और प्रत्येक काम का, जो आकाश के नीचे होता है, एक समय है। 

जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
नीति नीतिवचन 19:21
21 मनुष्य के मन में बहुत सी कल्पनाएं होती हैं, परन्तु जो युक्ति यहोवा करता है, वही स्थिर रहती है। 

जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
 रोमियो 14:7
 7 क्योंकि हम में से न तो कोई अपने लिये जीता है, और न कोई अपने लिये मरता है। 8 क्योंकि यदि हम जीवित हैं, तो प्रभु के लिये जीवित हैं; और यदि मरते हैं, तो प्रभु के लिये मरते हैं; सो हम जीएं या मरें, हम प्रभु ही के हैं।   



जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
यूहन्ना 10:10
चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है। मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएं, और बहुतायत से पाएं। 

जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images 
भजन संहिता 16:11
 तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है॥

जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
यूहन्ना 3:16
16 क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए। 

जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
यूहन्ना 14:6
6 यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता। 



जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
यूहन्ना 8:12
12 तब यीशु ने फिर लोगों से कहा, जगत की ज्योति मैं हूं; जो मेरे पीछे हो लेगा, वह अन्धकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा।
जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
नीतिवचन 21:21
21 जो धर्म और कृपा का पीछा पकड़ता है, वह जीवन, धर्म और महिमा भी पाता है। 

जीवन के बारे में बाइबल की आयतें Bible Quotes and Hindi bible verse images
1 यूहन्ना 5:20
20 और यह भी जानते हैं, कि परमेश्वर का पुत्र आ गया है और उस ने हमें समझ दी है, कि हम उस सच्चे को पहचानें, और हम उस में जो सत्य है, अर्थात उसके पुत्र यीशु मसीह में रहते हैं: सच्चा परमेश्वर और अनन्त जीवन यही है। 



अन्य बाइबल आयतें :

भजन संहिता 27:1
1 यहोवा परमेश्वर मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूं? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किस का भय खाऊं? 

भजन संहिता 121:7-8
6 न तो दिन को धूप से, और न रात को चांदनी से तेरी कुछ हानि होगी, 7 यहोवा सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा; वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा। 

यशायाह 43:2
2 जब तू जल में हो कर जाए, मैं तेरे संग संग रहूंगा और जब तू नदियों में हो कर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेंगी; जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी, और उसकी लौ तुझे न जला सकेगी। 

रोमियो 8:6
6 शरीर पर मन लगाना तो मृत्यु है, परन्तु आत्मा पर मन लगाना जीवन और शान्ति है। 

याकूब 1:12
12 धन्य है वह मनुष्य, जो परीक्षा में स्थिर रहता है; क्योंकि वह खरा निकल कर जीवन का वह मुकुट पाएगा, जिस की प्रतिज्ञा प्रभु ने अपने प्रेम करने वालों को दी है। 

भजन संहिता 24:1
1 पृथ्वी और जो कुछ उस में है यहोवा ही का है; जगत और उस में निवास करने वाले भी। 

2 कुरिन्थियों 5:17
17 सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं। 



आपको यह भी पसंद आ सकता हैं:

बाइबल चयनित वर्सेज इमेजेस Bible Qoutes Hindi bible verses images

या

हिन्दी बाइबल वर्सेज Bible Quotes and Hindi Bible Verse Images


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें